Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: दुष्कर्म के झूठे आरोप वापस लेने के लिए 20 लाख रुपये मांग रही थी महिला, चढ़ गई पुलिस के हत्थे


नई दिल्ली, । दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक 36 वर्षीय महिला को एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर उससे पैसे एठने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला की पहचान 36 वर्षीय मधु के रूप हुई है।

पुलिस ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस महीने की शुरुआत में एक महिला ने सनुली नाम के व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायात दर्ज कराई थी,जिसमें के बाद आरोपी की गिरफ्तार कर लिया था। अब जांच में खुलासा हुआ है कि महिला ने अपने पति और एक अन्य महिला के साथ सुनील शर्मा नाम के व्यक्ति पर दुष्कर्म का झूठे आरोप में फंसाते हुए रुपये ऐंठने की योजना बनाई थी।

मांगे थे 50 लाख रुपये

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि महिला के पास रोजगार नहीं था और इसलिए उसने दो और व्यक्तियों के साथ पूरी साजिश रची। उसने शिकायतकर्ता को वापस लेने के लिए सुनील के परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती की रकम भी मांगी थी, जिसे आखिरकार बातचीत कर 20 लाख रुपये में समझौता तय हुआ था।

बातचीत के दौरान सुनील के परिवार ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंप दी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की गई। गुरुवार को, “तथाकथित पीड़ित” और मधु ने शिकायतकर्ता [सुनील के परिवार के एक सदस्य] को फिरौती की रकम के साथ मधु विहार बुलाया, हालांकि, बाद तथाकथित आरोपी के परिवार ने पैसे देने से इनकार कर दिया और कहा कि तब तक सुनील के खिलाफ शिकायत कराने वाला व्यक्ति नहीं आता तब तक पैसे नहीं देंगे।

20 लाख रुपये कर रही थी समझौता: पुलिस

पुलिस ने आगे कहा, ‘इसके बाद वह एक ऑटो में मौके पर आया,जिसने पैसे मुध को देने के लिए बोला। लेकिन मुध ऑटो से बाहर नहीं उतरी। पुलिस ने मधु को फिरौती की रकम 20 लाख रुपये के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इस मामले में दूसरी लड़की की तलाश की जा रही है।

8 फरवरी को दर्ज कराई थी शिकायत

मामला 8 फरवरी का है, जब फरार महिला [गिरफ्तार मधु] ने पूर्वी दिल्ली के शकरपुर पुलिस स्टेशन में सुनील शर्मा के खिलाफ ‘झूठा’ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। वहीं, अधिकारियों के बार-बार के प्रयासों के बावजूद, वह शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं हुई तो सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कोर्ट में महिला के बयान दर्ज कराए गए थे।