Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Delhi : नीरज बवानिया गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस को एक मुठभेड़ में मिली कामयाबी


नई दिल्ली। कुख्यात नीरज बवानिया गैंग के एक शॉर्प शूटर को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेज इलाके से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस अपराधी को एक छोटे से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अंबेडकर नगर निवासी एहसान अली उर्फ उस्मान उर्फ लाल सिंह के तौर पर हुई है। वहीं उसका साथी भागने में फरार रहा, जिसकी पहचान प्रह्लादपुर निवासी नीरज उर्फ प्रह्लादपुरिया के तौर पर हुई है।

 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने कहा कि 2 फरवरी को शाम 6 बजे एक इनपुट प्राप्त हुआ था, कहा गया था कि नीरज बवानिया गिरोह के दो शार्पशूटर हथियारबंद होकर किसी अपराध को अंजाम देने के लिए करणी सिंह शूटिंग रेंज रोड से एमबी रोड होते हुए फरीदाबाद से बाइक पर दक्षिण-पूर्व जिले में आएंगे। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया।

पुलिस ने दोनों बदमाशों को रोका

डीसीपी ने कहा कि इसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर रात करीब 8:30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों को रोका गया। जब पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। आरोपियों को रोकने के लिए पुलिस एक कार का उपयोग किया। जब अपराधियों ने बाइक मोड़ने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने नियंत्रण खो दिया और दोनों सड़क पर गिर गए।

जेल में नीरज बवानिया गिरोह से जुड़ा

डीसीपी ने कहा कि अंधेरे की आड़ में बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति पास के जंगल में कूद गया और सफलतापूर्वक पुलिस की पकड़ से बच निकला। हालांकि, उसने अपनी हथियार सड़क पर छोड़ दिया। पूछताछ के दौरान एहसान ने खुलासा किया कि उसने अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा, जिसके कारण उसे कई बार जेल जाना पड़ा। उसने जेल में रहने के दौरान बनाए गए नीरज बवानिया के गिरोह के साथ जुड़ाव का खुलासा किया।