नई दिल्ली, । दिल्ली दंगा मामले (Delhi Riots Case) में दिए गए बयान को पुलिस द्वारा लीक करने का आरोप लगाते हुए आरोपित आसिफ इकबाल तन्हा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई से न्यायमूर्ति अमित बंसल की पीठ ने भी खुद को अलग किया।
बता दें कि हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एजे भंभानी की पीठ ने भी मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। न्यायमूर्ति भंभानी ने कहा था कि अदालत के कृत्य का न्याय प्रणाली की विश्वसनीयता पर कभी भी हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।
इससे पहले भी भंभानी ने मामले में खुद को अलग करने की मंशा तब जाहिर की थी जब मामले में न्यूज ब्राडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (एनबीडीए) ने मामले में एक हस्तक्षेप आवेदन दायर किया था।
उल्लेखनीय है कि तन्हा ने कुछ मीडिया हाउस के खिलाफ याचिका दायर की थी। उनका आरोप था कि निचली अदालत द्वारा मामले का संज्ञान लेने से पहले उनके बयान को लीक किया गया था।