Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : भाजपा का अमानतुल्लाह खान पर गंभीर आरोप, कहा- अंडर वर्ल्ड और ISIS से आप नेता का संबंध


नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला से विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा दिल्ली सरकार पर हमलावर हो गई है। दिल्ली के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि आप विधायक के घर और ठिकानों पर पड़े छापे में हथियार और लाखों रुपये मिले हैं। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का सत्ता में आने के बाद चाल और चरित्र बदल गया है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के घर में दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच (Anti Corruption Branch) के छापे में हथियार और लाखों रुपये मिले हैं। एक लाल डायरी भी मिली है, जिसमें कई राज छिपे हुए हैं। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के नेता ध्यान भटकाने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

लाल डायरी का सामने आना चाहिए पूरा सच

गुप्ता ने आप से सवाल करते हुए कहा कि लाल डायरी में क्या लिखा हुआ है यह सबके सामने आना चाहिए। इसकी जांच हो। उन्होंने आरोप लगाया कि अमानतुल्लाह का संबंध अंडर वर्ल्ड और आइएसआइएस (ISIS) से है।

jagran

लगाया ये आरोप

भाजपा ने कहा कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह के कहने पर फतेहपुरी मस्जिद के नीचे चलने वाले स्कूल को बंद कर दुकानें बना दी गईं। उस पैसे का उन्होंने अपने लाभ के लिए खर्च किया।

चार दिन की हिरासत में अमानतुल्लाह खान

दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया। शनिवार को खान को एसीबी राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने पूछताछ के लिए एंटी कलप्शन ब्रांच (एसीबी) को लिए चार दिन की हिरासत में सौंप दिया।

16 सितंबर को एसीबी ने पूछताछ के बाद की कई ठिकानों पर छापेमारी

अमानतुल्लाह दोपहर करीब तीन बजे एसीबी के पास जांच में शामिल होने पहुंचा था। उससे देर शाम तक पूछताछ जारी थी। अमानतुल्लाह के जवाबों के आधार पर यह छापेमारी की गई। अमानतुल्लाह खान के जामिया के गफूर नगर में रहने वाले सबसे करीबी हामिद अली खान के यहां से अवैध पिस्टल, कारतूस और 12 लाख रुपये बरामद हुए। एक अन्य जगह से भी 12 लाख रुपये नकद मिले थे।