News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: मुफ्त की रेवड़ी पर केजरीवाल ने दी सफाई, जानिए कैसे वॉशिंगटन से जोड़ा कनेक्शन


नई दिल्ली, । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर राज्य के वासियों को मुफ्त में सुविधाएं देने के अपने फैसले की जोरदार वकालत की है। केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका का एक शहर वाशिंगटन में भी आम लोगों को बस में मुफ्त यात्रा उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने नागरिकों को मुफ्त में सुविधाएं देना जिम्मेदार सरकार का फर्ज है। इससे लोगों को पैसे की बचत होती है और अच्छी सुविधाएं मिलती हैं।

CM के मुताबिक मुफ्त सुविधाएं देना इमानदार की निशानी

केजरीवाल ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि वाशिंगटन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट मुफ्त हो गया है। क्या इस फैसले का ‘मुफ्त की रेवड़ी’ कहकर मजाक उड़ाना सही होगा। नागरिकों बिना किसी अतिरक्त टैक्स के मुफ्त में पब्लिक सुविधाएं उपलब्ध कराना इमानदार और संवेदनशील सरकार का काम है। इससे लोगों को पैसा बचता है और उन्हें अच्छी सुविधाएं मिलती हैं। इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने एक खबर का स्क्रीन शाट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि वाशिंगटन में सरकारी बसों को हमेशा के लिए मुफ्त किया गया है। इसका अर्थ यह है कि वाशिंगटन के लोग इन बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगे

पार्षदों के दिए निर्देश

इस ट्वीट को करके दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने पार्षदों को सफाई के काम में गति लाने का संदेश भी दिया है। इसी महीने की 7 तारीख को आए एमसीडी के रिजल्ट में आप पर लोगों ने भरोसा दिखाया था। आप ने इन चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें जीती थी। इससे एमसीडी पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था।