नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने एक लड़की को परेशान करने के आरोपित 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास के एक मोबाइल और एक सिम कार्ड बरामद हुआ है। युवक पर आरोप है कि उसने एक युवती की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उसे बदनाम किया, जिससे उसकी सगाई टूट गई।
पुलिस ने बताया कि मार्च के महीने में द्वारका में ऑनलाइन एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से उनके मंगेतर को अश्लील संदेश मिले हैं। साथ ही आरोपित ने उसकी और उसके परिवार की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें बदनाम किया है।
मॉर्फ्ड तस्वीरों की वजह टूटी सगाई
शिकायतकर्ता ने बताया कि इन अश्लील मैसेज और मॉर्फ्ड तस्वीर की वजह से उसकी सगाई टूट गई। युवती के बयान के आधार पर आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच के लिए टीम का गठन किया गया।
बिहार का रहने वाला है आरोपित
जांच के दौरान इंस्टाग्राम आईडी के सर्विस प्रोवाइडर से जानकारी मांगी गई, जिससे पता चला की यह फर्जी आईडी बिहार के रहने वाले 19 वर्षीय युवक शुभम कुमार की है।
युवती की भाभी के कहने पर भेजी मॉर्फ्ड फोटो: आरोपित
इसके बाद आरोपित को मुजफ्फपुर बिहार से गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने पूछताछ में खुलासा किया कि शिकायतकर्ता की भाभी का पूर्व प्रेमी है।
शिकायतकर्ता की भाभी ने कुछ पारिवारिक विवादों के कारण उनसे शिकायतकर्ता की सगाई तोड़ने का आग्रह किया। इसके बाद आरोपित ने शिकायतकर्ता को बदनाम करने के लिए एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और फिर शिकायतकर्ता के मंगेतर को अश्लील संदेश, मॉर्फ्ड तस्वीरें भेजीं।
पुलिस के अनुसार आरोपित के पास से मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इसके साथ ही पुलिस अभियुक्त शुभम द्वारा शिकायतकर्ता की भाभी के विरुद्ध आरोपित तथ्यों की पुष्टि के लिए जां कर रही है।