नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली स्थित मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर के लिखे खत का असर शुक्रवार को दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि प्रोटेक्शन मनी जैसे गंभीर आरोपों के चलते तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल का ट्रांसफर कर दिया गया है। विशेष पुलिस आयुक्त संजय बेनीवाल को तिहाड़ जेल का नया डीजी बनाया गया है।
पुलिस मुख्यालय भेजे गए संदीप गोयल
बताया जा रहा है कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सतेंद्र जैन को सुविधा देने के आरोप में तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल को हटाया गया है। संजय बेनीवाल को उनके स्थान पर नियुक्त कर संदीप गोयल को दिल्ली पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 10 करोड़ दिए : सुकेश चंद्रशेखर
यहां पर बता दें कि पिछले दिनों मंडोली जेल में बंद मनी लांड्रिंग के आरोपित सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का खत लिख कर आरोप लगाया था कि प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये दिए हैं। उसके बाद उपराज्यपाल ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच कराने का निर्णय लिया है।
हाथ से लिखा है सुकेश ने खत
सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से उसके वकील ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र सौंपा है। इस पत्र में सुकेश ने कहा कि उसे कई बार जान से मारने की धमकियां दी गई। सुकेश खत में यह भी दावा किया है कि तिहाड़ जेल में उसने प्रोटेक्शन मनी दी है। बता दें कि मनी लान्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन पर सुकेश चंद्रशेखर का आरोप है कि डीजी जेल से उसे यह धमकी दिलवाई गई थी।
सुकेश के लिखे खत के मुताबिक, वर्ष 2017 में गिरफ्तारी के बाद वह तिहाड़ जेल में कैद था। इस दौरान सत्येंद्र जैन कई बार आए। उनके सचिव ने सुकेश चंद्रशेखर से 2 करोड़ रुपये प्रतिमाह प्रोटेक्शन मनी के तौर पर देने के लिए कहा था।