Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : 6 और 8 साल की बच्चियों को ट्यूशन टीचर ने कमरा बंद करके बुरी तरह से पीटा, महिला आयोग प्रमुख ने की गिरफ्तारी की मांग


नई दिल्ली, दिल्ली में एक ट्यूशन टीचर का शर्मनाक कारनामा सामने आया है। टयूशन पढ़ाने वाली ये टीचर 6 और 8 साल की बच्चियों को कमरे में बंद करके बुरी तरह से मारती थी। इन बच्चियों का गुनाह सिर्फ इतना था कि इन्होंने टीचर द्वारा दिया गया होमवर्क नहीं किया था। इस घटना के सामने आने के बाद अब इस टीचर की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इस बारे में दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट भी किया है।

jagran

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल की ओर से अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट से किए गए ट्वीट में उन्होंने पिटाई से घायल हुई बच्चियों को कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की है। ट्वीट में लिखा है कि नन्हीं सी 8 साल और 6 साल की बच्चीयों को उनकी ट्यूशन टीचर ने होमवर्क ना करने पर बच्चियों को कमरे में बंद कर बेरहमी से मारा पीटा। बच्चियों के शरीर पर लगे ज़ख्म के निशान दहला देने वाले हैं। दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं। ये टीचर गिरफ्तार होनी चाहिए।

दिल्ली में इससे पहले भी इस तरह से टीचरों के बच्चों को मारने-पीटने के मामले सामने आते रहे हैं। कुछ स्कूलों में पुरुष अध्यापकों के बच्चों को पीटने के मामले सामने आए हैं तो कुछ स्कूलों में टीचरों के पीटने के। अब ताजा मामला फिर एक महिला टीचर का सामने आया है। महिला टीचर इन दोनों बच्चियों को घर में टयूशन पढ़ाने जाती थी और वहां होमवर्क न पूरा होने पर उनकी पिटाई करती थी।