Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : 70 हजार में खरीदकर की शादी बिना बताए घर से भाग जाती थी पत्नी; पति ने गला घोंटकर मार डाला


  1. दक्षिणी दिल्ली, । फतेहपुर बेरी इलाके में एक महिला का गला घोंटकर जंगल में फेंकने की वारदात सामने आई है। वारदात को महिला के पति ने दो अन्य स्वजन के साथ मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल एक टीएसआर भी बरामद कर लिया है।

    तीनों आरोपितों की पहचान नांगलोई के धर्मवीर (मृतका का पति) और उसके दो जीजा सत्यवान व छतरपुर के अरुण के रूप में हुई है। दोनों जीजा आपस में साढ़ू हैं। वहीं, मृतका की पहचान धर्मवीर की पत्नी स्वीटी के रूप में हुई है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

    पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि पांच अगस्त को फतेहपुर बेरी इलाके में झील खुर्द बार्डर के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को करीब 30 वर्षीय एक महिला का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला। महिला की पहचान नहीं हो सकी।

    मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के दौरान चार अगस्त की रात पुलिस को संदिग्ध हालत में एक टीएसआर दिखाई दिया। पुलिस ने टीएसआर के रूट मैप को ट्रेस कर उसकी पंजीकरण संख्या पता की।

    जांच के दौरान टीएसआर चालक छतरपुर के 60 फुटा रोड के गली संख्या आठ निवासी अरुण को गदईपुर बांध रोड से टीएसआर समेत दबोच लिया। उसने महिला के शव की पहचान धर्मवीर की पत्नी स्वीटी के रूप में की और जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसने अपने साले धर्मवीर (महिला का पति) और नांगलोई के साढ़ू सत्यवान के साथ मिलकर स्वीटी की हरियाणा बार्डर के पास गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद महिला के शव को जंगल के पास फेंक दिया था।

    गिरफ्तार आरोपित अरुण ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह फतेहपुर इलाके से अच्छी तरह से परिचित था इसलिए उसने हत्या और शव को नष्ट करने के लिए जंगल के सुनसान इलाके को चुना था।

    70 हजार रुपए में एक अज्ञात महिला से खरीदकर की थी शादी

    पकड़े गए आरोपित ने पुलिस को बताया कि धर्मवीर अपनी पत्नी के व्यवहार से खुश नहीं था क्योंकि वह अक्सर अपने घर से बिना बताए कई महीनों के लिए भाग जाती थी।

    पूरे इलाके में कोई भी महिला के मायके के परिवार के बारे में नहीं जानता था क्योंकि धर्मवीर ने इस महिला को एक अज्ञात महिला से 70 हजार रुपए में खरीदा था। इसके बाद मृतका स्वीटी ने भी अपने परिवार के बारे में किसी से कुछ नहीं बताया था।

    बिहार की रहने वाली थी स्वीटी

    उसने केवल इतना बताया था कि वह बिहार के पटना की मूल निवासी है। उक्त परिस्थिति में पुलिस ने हत्या व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित अरुण को गिरफ्तार कर लिया है।

    साथ ही वारदात में इस्तेमाल टीएसआर को भी बरामद कर लिया है। अरुण के बयान और छानबीन के आधार पर पुलिस ने आरोपित धर्मवीर और सत्यवान को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।