नई दिल्ली, । दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़ और कतारों में लंबे समय तक इंतजार की शिकायतें अब सोशल मीडिया पर मीम्स के रूप में छाई हुई हैं। पिछले दिनों कई यात्रियों को एयरपोर्ट पर चेक-इन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शिकायतों की बाढ़ आने के बाद सोमवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थिति की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हवाईअड्डे का दौरा किया।
हालांकि, सोशल मीडिया पर मीम प्रेमियों के लिए यह मुद्दा बन गया। इसे लेकर कई लोगों ने अपने पिछले अनुभव साझा किए। इनमें एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली एयरपोर्ट अब होटल कैलिफोर्निया है। आप किसी भी समय चेक-इन कर सकते हैं, लेकिन आप कभी जा नहीं सकते।” इसके साथ यूजर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसी लाइनें लगी हैं जैसी कभी राशन की दुकानों या ईस्ट बंगाल-मोहन बागान मैच के टिकट काउंटर पर देखने को मिलती थी।”
परेशान यात्रियों ने ट्वीट कर जताई नाराजगी
बता दें कि राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पहुंच रहे यात्री प्रवेश द्वार से लेकर सुरक्षा जांच, इमिग्रेशन काउंटर तक में लगने वाले समय को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन को कोस रहे हैं। यात्री खुलकर अपनी नाराजगी ट्वीट कर बयां कर रहे हैं।
चेतनराज नामक यूजर ने लिखा है कि जिस सुरक्षा जांच में कतार से लेकर जांच होने तक की प्रक्रिया में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 10 से 15 मिनट का समय लगता है, उसी प्रक्रिया में आइजीआइ एयरपोर्ट पर तीन घंटे लग रहे हैं।
संजय नामक यूजर ने चेकइन से लेकर इमिग्रेशन तक की प्रक्रिया में यहां पर लगने वाले समय की विदेश से तुलना करते हुए लिखा है कि अन्य देशों में इस पूरी प्रक्रिया में 15 मिनट से आधा घंटा लगता है, जबकि यहां ढाई घंटे लग रहे हैं। निशि दुबे नामक यूजर ने नागरिक उड्डयन मंत्री को सलाह दी है कि एयरपोर्ट के हालात देखने हैं तो उन्हें औचक निरीक्षण करना चाहिए।
प्रोसून नामक यूजर ने आइजीआइ एयरपोर्ट की कुप्रबंधन पर नाराजगी जताई है। इमिग्रेशन काउंटर पर लग रहा काफी समय: इमिग्रेशन कांउटर पर लगने वाली कतार पर नाराजगी जताते हुए ड्योटिन अशीन नामक यूजर ने लिखा है कि मेरी मां एक ऐसी कतार में पिछले दो घंटे से इंतजार कर रही है जिसमें मात्र 10 लोग हैं। इमिग्रेशन काउंटर पर जो अधिकारी बैठा है, वह प्रति यात्री कम से कम 20 मिनट का समय क्लीयरेंस में ले रहा है।