News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Delhi Budget: रामधारी सिंह दिनकर की कविता की पंक्तियों के साथ मनीष सिसोदिया ने समाप्त किया बजट भाषण


नई दिल्ली, ।  मनीष सिसोदिया कवि दिनकर की कविता की पंक्तियों के साथ बजट भाषण समाप्त किया। वहीं, इससे पहले बजट पेश करने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया। इस दौरान विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने शोर नहीं करने की गुजारिश की, जब वह नहीं मानें तो उन्होंने कार्रवाई तक की चेतावनी दे डाली। इससे पहले पहले मनीष सिसोदिया ने कहा कि हैप्पीनेस, देशभक्ति और उद्यमिता पाठ्यक्रम निजी स्कूलों में शुरू किया जाएगा। चिराग एंक्लेव में स्कूल साइंस म्यूजियम बनाया जाएगा। ये स्कूल विज्ञान के प्रति रुचि और जिज्ञासा पैदा करेगा। राजेंद्र नगर स्थित एक सरकारी स्कूल में मांटेसरी लैब स्थापित किया गया है। अब ये 100 अन्य स्कूलों में भी स्थापित करने की योजना है। भारत में 5,6 प्रतिशत लोग बीमारी के कारण गरीब हो रहे हैं।

  • इस साल भी लागू रहेगी मुफ्त पानी की योजना

     

    मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोगों के पीने के पानी के लिए प्रमुख योजना 24 घन्टे साफ पानी उपलब्ध कराना है। वहीं, मुफ्त पानी की योजना इस साल भी लागू रहेगी।

     


  • शिक्षा क्षेत्र के लिए 16278 करोड़ रुपये का प्रविधान

     

    शिक्षा क्षेत्र के लिए 16278 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है, जबकि दिल्ली आश्रय सुधार बोर्ड के लिए 766 करोड़ रुपये का बजट होगा।

     


  • चिराग इन्क्लेव में साइंस म्यूजियम बनेगा

     

    मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करने के दौरान बताया कि चिराग इन्क्लेव में साइंस म्यूजियम बनेगा।
    सड़कों पर रहने वाले बच्चों के लिए बोर्डिंग स्कूल बनेगा और इसके लिए 10 करोड़ का प्रविधान किया गया है।

     


  • मोहल्ला क्लीनिक के लिए 475 करोड़ रुपये का प्रविधान

     

    दिल्ली बजट 2020 में मोहल्ला क्लीनिक के लिए 475 करोड़ रुपये का प्रविधान रखा गया है।

     


  • निजी स्कूल में भी शुरू होंगे बिजिनेस ब्लास्टर प्रोग्राम

     

    दिल्ली सरकार ने बिजिनेस ब्लास्टर प्रोग्राम को शुरू किया है। फिलहाल इसे सरकारी स्कूलों में शुरू किया गया है, लेकिन अब इसे पब्लिक स्कूलों में भी इसे शुरू किया जाएगा।

     


  • बस टर्मिनल की खाली जमीन पर बनेंगे माल

     

    दिल्ली में माल कम हैं, जिससे दिल्ली में बस टर्मिनल की खाली जमीन पर माल बनाए जाएंगे। इससे यह कमी पूरी की जाएगी।

     


  • रात 2 बजे तक चलेंगे फूड ट्रक

     

    दिल्ली में खानपान और व्यंजनों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए रात 2 बजे तक फ़ूड ट्रक चलेंगे। फ़ूड ट्रक पॉलिसी दिल्ली सरकार ला रही है, ये ट्रक रात आठ बजे से दो बजे तक अगल अलग स्थानो पर खड़े किए जाएंगे।

     


  • दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी में इजाफा

     

    दिल्ली में दो साल पहले दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 1,2 प्रतिशत थी, लेकिन अब यह प्रतिशत 10 हो गई है।

     


  • बाजार पोर्टल के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रविधान

     

    मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि बजट में इस बार बाजार पोर्टल के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रविधान किया जा रहा है।

     


  • लागू होगा दिल्ली फ़िल्म पालिसी

     

    आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली फ़िल्म पालिसी लागू कर रही है। इसके तहत हर साल दिल्ली में फ़िल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा।

     


  • चीन की तर्ज पर दिल्ली में आयोजित होंगे होलसेल फेस्टिवल

     

    मनीष सिसोदिया ने कहा कि दुनिया भर से लोग चीन की ओर आकर्षित होते हैं। हम चीन की तर्ज पर होलसेल फेस्टिवल शुरू करेंगे। इसके लिए 250 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा।

     


  • डेढ़ लाख लोगों को नौकरी मिलेगी बाजारों से

     

    दिल्ली में साढ़े तीन लाख दुकानें हैं, जो सात लाख से अधिक लोगों को रोजगार देती हैं। ऐसे बाजारों को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां से डेढ़ लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी।

     


  • 75, 800 करोड़ रुपये का होगा दिल्ली का बजट

     

    वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली का बजट 75, 800 करोड़ रुपये का होगा। 2021-22 का अनुमानित बजट 69 हजार करोड़ किया गया था, अब नए साल के लिए बजट अनुमान 75,800 हजार का करोड़ रुपये होगा। हालांकि, बाद में 2021-22 का अनुमानित बजट तकरीबन 2000 करोड़ रुपये घटा दिया गया था।

     


  • दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे शापिंग फेस्टिवल

     

    दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि दिल्ली में शापिंग फेस्टिवल होगा। इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली स्थित एशिया की जानीमानी मार्केट गांधीनगर को शापिंग हब के रूप में डेवलप करेंगे।

     


  • सेवा क्षेत्र का है दिल्ली में सर्वाधिक योगदान

     

    दिल्ली का बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी में सबसे अधिक योगदान सेवा क्षेत्र का है।

     


  • 75,800 हजार करोड़ रुपये होगा दिल्ली का बजट

     

    वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में ऐलान किया कि इस बार बजट 75,800 हजार करोड़ रुपये का होगा, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है।

     


  • दिल्ली में 33 प्रतिशत लोगों के पास रोजगार

     

    बजट पेश करने के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 33 प्रतिशत लोगों के पास रोजगार है। 5 साल में 46 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है, इसलिए 5 साल में 20 लाख नौकरियां तलाशेंगे।

     


  • सीसीटीवी से अपराध रोकने में मिली मदद

     

    दिल्ली के प्रति व्यक्ति आय में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने जा रही है। इसके साथ ही 75 प्रतिशत घरों में बिजली का बिल जीरो आ रहा है। गली में सीसीटीवी लगाकर अपराध रोकने में मदद मिली है।

     


  • दिल्ली अन्य राज्यों के लिए बना रोल माडल

     

    दिल्ली के माडल से अन्य राज्य भी प्रेरणा ले रहे हैं। इसके अलावा, सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आए 7 बजटों में दिल्ली का विकास हुआ है।

     


  • पौने दो लाख लोगों को दी गई नौकरी

     

    मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते समय कहा कि सात बजटों का सफल कियान्वयन किया है। इसके फलस्वरूप एक लाख 78 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकार में नौकरी दी गई है।

     


  • मनीष सिसोदिया ने पेश किया अपना आठवां बजट

     

    मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह मेरे द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला आठवां बजट हैं। दूसरी राज्यों की सरकारें दिल्ली सरकार से सीख ले रही हैं।

     


  • मेट्रो निर्माण के लिए अनुदान का हो सकता है एलान

     

    दिल्ली मेट्रो के फेज-4 का काम और तेजी से गति पकड़े और अनुदान की कमी नहीं हो, इसके लिए बजट में प्रावधान किया जा सकता है।

     


  • मुफ्त की स्कीम आगे भी रहेगी जारी

     

    इस के बजट में मुख्यरूप से हर घर नल का जल, हर घर 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा, देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था और दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था जारी रहेगी।

     


  • मुफ्त वाई फाई की सेवा भी रहेगी बरकरार

     

    दिल्ली के बजट में पुरानी जनहित से जुड़ी योजनाओं को जारी रखने का ऐलान होना तया है। इनमें  मुफ्त बिजली, महिलाओं को मुफ्त सफर, मुफ्त पानी और मुफ्त वाई-फाई की सुविधा लोगों को मिलती रहेगी।