Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi Meerut Expressway : डीएमई से दिल्ली जाने से बचें, लगा है भीषण जाम; रेंग रहे वाहन


साहिबाबाद। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर यूपी गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया है। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।

 

किसान अभी दिल्ली से करीब तीन सौ किलोमीटर दूर हैं, लेकिन उसका दुष्परिणाम यहां देखने को मिल रहा है। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ की यूपी गेट पर अप-डाउन दोनों लेन पूरी तरह से बंद कर दिया है। फ्लाईओवर के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ व दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बैरिकेडिंग कर दी है।

सुबह से लगा जाम

इससे वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रहती है। संदिग्ध वाहनों की पुलिस जांच भी करती है। इसकी वजह से कई बार जाम लग जाता है। मंगलवार सुबह 8:30 बजे से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लगा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग – नौ पर वाहनों की रफ्तार धीमी है। महाराजपुर, चंद्र नगर, अप्सरा, भोपुरा सीमा पर भी पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। इससे सड़कें संकरी हो गई हैं। इन सीमाओं पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी है।

मध्यम श्रेणी में गाजियाबाद जिले का AQI

जिले के लोगों को मंगलवार को भी प्रदूषण से राहत रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 170 दर्ज किया गया। लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन साफ हवा नहीं मिल सकी है। दरअसल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू होने के बाद से ही हवा संतोषजनक श्रेणी से नीचे नहीं आ रही है।

हवा ज्यादातर दिन खराब, बेहद खराब व गंभीर श्रेणी में रही है। अधिकारी भी प्रदूषण रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विकास मिश्र का कहना है कि प्रदूषण रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रदूषण फैलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।