यह एक्सप्रेस वे आगरा, मथुरा और वेस्ट यूपी के कई प्रमुख हाइवें को भी कनेक्ट करेगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड डे से जोड़े जाने के बाद लोगों का आवागमन आसान होगा और जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।
दो साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने घोषणा की कि निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को अगले दो साल में जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद सड़क हादसों में भी काफी हद तक कमी होने की उम्मीद है।
ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी का भी होगा निर्माण
फिलहाल, मंत्रालय ने ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी परियोजना को मंजूरी दे दी है और बजट भी स्वीकृत हो गया है। गौतमबुद्धनगर जिले में डीएनडी फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास केएमपी लिंक से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ने) के लिए ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही यूपी और हरियाणा राज्य को 2,414.67 करोड़ रुपये के बजट के साथ मंजूरी दे दी गई है।