नई दिल्ली। दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह 11 बजे ही तापमान 45 डिग्री के पार जाने के बाद दोपहर 3 बजते-बजते एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है।
गाजियाबाद में जहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश
गाजियाबाद में जहां तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है, वहीं नोएडा के भी कई इलाकों में धूप के बीच में हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
दिल्ली में भी कई जगह छाए काले बादल
आसपास के इलाकों में मौसम बदलने से दिल्ली में भी कई जगह काले बादल छा गए हैं, हालांकि वहां से बारिश की खबर सामने नहीं आई है।
गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री दर्ज
इन्हीं सब हालातों के बीच गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 44.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 58 से 15 प्रतिशत रहा। 47.8 डिग्री के साथ पूसा दिल्ली का सबसे गर्म इलाका रहा।
इस तरह ऑरेंज अलर्ट के बीच ज्यादातर इलाकों में दिन का तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। पूसा का तापमान सर्वाधिक रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने का भी अनुमान लगाया गया, लेकिन गर्मी की चुभन कम नहीं होगी।