Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi News: बीएस भल्ला को बनाया गया NDMC का नया चेयरमैन


नई दिल्ली, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद का नया चेयरमैन बीएस भल्ला (BS BHALLA (IAS 1990, AGMUT) को बनाया गया है। भल्ला अभी दिल्ली सरकार के गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव है। भल्ला से पहले चेयरमैन रहे धर्मेंद्र का अरूणाचल प्रदेश में मुख्य सचिव के तौर पर स्थानांतरण हो गया था, उसके बाद से एनडीएमसी के चेयरमैन का पद खाली था।

 

धर्मेंद्र की नियुक्ति भी लंबे इंतजार के बाद हुई थी। गृह मंत्रालय ने 1989 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र को एनडीएमसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया था। वह उस समय केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर तैनात थे। इससे पहले वह यूडी मिनिस्ट्री में भी जॉइंट सेक्रेट्री के पद पर काम कर चुके थे।