Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: दिल्ली पुलिस पर भड़के लालू यादव के समधी, बोले- ‘मैं यदुवंशी हूं…जरा धीरे बोल’


नई दिल्ली, । Congress Protest: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जहां प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ लगातार तीसरे दिन भी जारी है, वहीं कांग्रेस के बड़े नेता सड़कों पर उतर गए हैं। इस बीच बुधवार को राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने के लिए जाने के दौरान हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव को दिल्ली पुलिस ने रोका तो वे झल्ला गए। इस दौरान वह दिल्ली पुलिस के कर्मियों से इतने नाराज हुए कि उन्होंने यहां तक कह दिया- ‘मैं यदुवंशी हूं… किसी से नहीं डरता।’

हुआ यूं कि दिल्ली पुलिस प्रदर्शन करने वाले नेताओं को बस में बैठा कर अन्य जगहों पर ले जाती है, जिससे अव्यवस्था नहीं फैले। इसी कड़ी में बुधवार को  प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे नेताओं को दिल्ली पुलिस कर्मियों ने बस में बैठने के लिए कहा। इसी बात पर कैप्टय अजय सिंह यादव भड़क गए।

बता दें कि हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के समधी हैं।  लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का की शादी कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव से हुई है।

राहुल गांधी से तीसे दिन भी पूछताछ जारी, कांग्रेस सड़कों पर, पुलिस ने किया ट्रैफिक अलर्ट

यहां पर बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी द्वारा तीसरे दिन भी पूछताछ के कारण मध्य दिल्ली इलाके की यातायात व्यवस्था प्रभावित है। यातायात पुलिस ने गोल डाकखाना, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पटेल चौक और पृथ्वीराज रोड की ओर जाने वाली बसों को प्रतिबंधित किया है।

इसके साथ ही यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ रोड और मानसिंह रोड से बचकर निकलने की सलाह दी है। इसके चलते दोपहर सवा दो बजे से पौने तीन बजे के बीच धौलाकुआं फ्लाईओवर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग और गुरुग्राम रोड का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। वहीं, तुगलक रोड, सुनहरी मस्जिद और मौलाना आजाद चौराहे पर भी यातायात के लिए प्रतिबंधित है।

बता दें कि कैप्टन अजय सिंह यादव हरियाणा के दिग्गज कांग्रेस नेता होने के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधी भी हैं। लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का की शादी हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के इकलौते बेटे और वर्तमान में रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव से हुई है।