Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : दिवाली से पहले ‘जहरीली’ हुई दिल्ली की हवा, आनंद विहार में 400 के पार पहुंचा AQI


नई दिल्ली। राजधानी में आकाश में आंशिक बादल छाए हुए हैं। इस वजह से पिछले दिन के मुकाबले बुधवार को तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही हवा की गति कम होने के कारण एयर इंडेक्स एक बार फिर 200 के पार पहुंच गया है।

Delhi Air Pollution दिवाली से पहले ही दिल्ली की आबोहवा बिगड़ने लगी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बुधवार (16 अक्टूबर) को दोबारा हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई। अगले दो दिन तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी रहने के आसार हैं। वहीं आनंद विहार में लगातार दूसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से पार बना हुआ है।

इस वजह से दिल्ली में एक दिन की थोड़ी राहत के बाद बुधवार को दोबारा हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 213 रहा, जो खराब श्रेणी में है। इसके एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 198 था।