News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : बढ़ते प्रदूषण के लिए मंत्री गोपाल राय ने DPCC अध्यक्ष पर फोड़ा ठीकरा


  1. नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अध्यक्ष के आदेश को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कनॉट प्लेस में दो साल पहले लगाए गए बड़े स्मॉग टावर को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अध्यक्ष के मनमाने ढंग से दिए गए आदेश से बंद किया गया है।

मंत्री ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी अश्वनी कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिफारिश की गई है। इसके लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री के माध्यम से उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास भेजा है।

वहीं, गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बीएस VI मानदंडों का पालन न करने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रभावी ढंग से प्रतिबंध लगाएं। इसके साथ ही, उन्होंने उनसे पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की एक आपात बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया है।