Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

DRDO की मदद से असम सरकार ने 20 दिन में बनाया 300 बेड का अस्‍पताल


  • नई दिल्‍ली: असम सरकार ने गुरुवार को गुवाहाटी के एक स्टेडियम परिसर में चल रही महामारी से निपटने के लिए 300 बेड का कोविड-19 अस्पताल खोला है।

21.46 करोड़ की लागत से 20 दिनों में निर्मित अस्पताल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की मदद से बनाया गया था और राज्य सरकार को सौंप दिया गया, जिसने गुरुवार को कार्यालय का पहला महीना पूरा किया।

3,200 वर्ग मीटर के क्षेत्र में स्थापित, सरुसजाई स्टेडियम में अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा के साथ सामान्य वार्ड में 200 बिस्तर और 100 गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) बिस्तर हैं। इसमें एक एक्स-रे कक्ष, फार्मेसी, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी कक्ष और प्रयोगशाला भी है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नई सुविधा का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘कार्यभार संभालने के बाद से हम कोविड-19 रोगियों को पूरा करने के लिए पूरे राज्य में 390 आईसीयू बेड और 2,684 ऑक्सीजन बेड स्थापित करने में सक्षम हैं।’

उन्‍होंने कहा, ‘हमारी उन्नत योजना के कारण हम रोगियों की ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ पूर्वोत्तर के पड़ोसी राज्यों को स्थिति से निपटने में मदद करने के लिए इसकी आपूर्ति करने में सक्षम हैं। नई सुविधा महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में काफी मदद करेगी।’