Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

Drug Case में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की बेल पर भड़की NCB,


  1. मुंबई। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से टीवी जगत में धमाल मचाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) बीते दिनों ड्रग केस (Drug Case) को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए थे। कई यूजर्स ने हर्ष और भारती को अनफॉलो करने की आवाज उठाई थी तो, वहीं कुछ ने दोनों को हर जगह से बैन करने की इच्छा जाहिर की थी। इतना ही नहीं इस जोड़े को ‘गजेड़ी’ कपल कहकर भी ट्रोल किया जा चुका है। हर्ष और भारती फिलहाल जमानत पर हैं और एक से बढ़कर एक शोज को होस्ट कर धमाल मचाते देखे जा रहे हैं। इसी को लेकर सामने आया है कि दोनों की जमानत से एनसीबी बिल्कुल खुश नहीं है, जिसका जिक्र NCB की तरफ से मुंबई के सेशन कोर्ट में किया गया है।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सामने आए ड्रग एंगल (Drug Case) से बॉलीवुड सितारों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई थी। इस दौरान NCB ने अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए कई ‘ए लिस्टर’ सितारों से भी पूछताछ की, और जांच का दायरा बढ़ाते हुए भारती-हर्ष को दबोच लिया। वहीं, अब इस केस में हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह की जमानत पर NCB ने नाराजगी जाहिर की है। मुंबई के एक सेशन कोर्ट में NCB ने दोनों की रिहाई को गलत करार दिया है।