- दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बीते 31 अगस्त को एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए यूजी प्रोगाम में आवेदन करने का आखिरी दिन था। इस दौरान अंडरग्रेजुएट के विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए 438696 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था। वहीं कुल आवेदन फॉर्म में 80 फीसदी स्टूडेंट्स सीबीएसई के छात्र हैं। पिछले साल यानी कि साल 2020 में करीब 3.53 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीयू में आवेदन के अंतिम दिन मंगलवार को विश्वविद्यालय के 63 कॉलेजों में करीब 70,000 सीटों के लिए कुल 4,38,696 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। विश्वविद्यालय ने कहा कि इन आवेदनों में कुल 2,87,227 स्टूडेंट्स जिन्होंने फीस का भुगतान किया हैं। इसलिए इन स्टूडेंट्स पर ही विचार किया जाएगा।
पिछले साल प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 20 जून से 31 अगस्त के बीच खुला था, जबकि इस साल यह 2 अगस्त से 31 अगस्त के बीच खोला गया था।विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, आवेदन करने वाले राज्यों में सबसे अधिक आवेदक दिल्ली (1,15,928) से आए हैं। वहीं उसके बाद उत्तर प्रदेश (55,617), हरियाणा (37,743), बिहार (16,704) और राजस्थान (11,562) हैं। इसके साथ ही 2.29 लाख से अधिक आवेदक सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से हैं। वहीं इसके बाद बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (9,918), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (9,659) और यूपी बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन (8,007) के स्टूडेंट्स शामिल हैं।