Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

DUSU: डूसू चुनाव की मतगणना जारी, छठे चरण की गिनती तक NSUI आगे


 

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतगणना जारी है। मतगणना सुबह आठ बजे से डीयू के कॉन्फ्रेंस सेंटर में चल रही है। वहीं, शाम चार बजे तक अधिकारिक नतीजे घोषित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतगणना 25 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। 14 सीसीटीवी और 8 वीडियो कैमरों से निगरानी की जा रही है। मतगणना के दौरान छात्रा मार्ग पटेल चेस्ट और रामजस कॉलेज की ओर से बैरिकेडिंग लगाई गई है। वहीं विजेता छात्रों को रैली निकालने और लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाई है। आगे विस्तार से पढ़िए।

छठे राउंड के बाद डूसू के मतों की गिनती

 

अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर एनएसयूआई आगे चल रही है, जबकि सचिव और उपाध्यक्ष पदों पर एबीवीपी आगे चल रही है

अध्यक्ष पद

एबीवीपी: 5821