Latest News खेल

ECB ने तैयार किया ये प्लान, भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए होगा कड़ा बायो-बबल!


  1. खेल। अगले महीने 4 अगस्त से भारत-इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी है। लेकिन सीरीज शुरु होने से पहले ही दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी कोरोना (Corona) की चपेट में आ गए लेकिन बावजूद इसके दोनों टीमों के लिए कड़ा बायो-बबल (Bio-Babble) नहीं बनाया जाएगा।

दरअसल, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन (Tom Harrison) ने कहा, “कोरोना के मामले पिछले 6 महीने या सालभर पहले से कम है, हालात अगल हैं। हम इसके साथ जीना सीख रहे हैं, लोगों के लिए बायो-बबल की जगह सुरक्षित माहौल तैयार कर रहे हैं।” वहीं डरहम में अभ्यास मैच से पहले भारतीय टीम में दो मामले पाए गए जबकि इंग्लिश टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में पॉजिटिव पाए गए थे। जिस कारण इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में दूसरे दर्जे की टीम उतारनी पड़ी थी।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और थ्रो डाउन विशेषज्ञ दयानंद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि तीन अन्य गेंदबाजी कोच भरत अरुण, रिजर्व विकटकीपर ऋद्धिमान साह, और स्टैंडबाय सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को क्वारंटीन में रखा गया है। ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 42 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। साथ ही हैरीसन ने कहा, “खिलाड़ी बायो-बबल से परेशान हो चुके हैं इससे खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। हमें कोरोना से निपटना सीखना होगा साथ ही हम प्रोटोकॉल का पूरा पालन करेंगे।