Post Views:
614
मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ताधारी दलों के कई नेताओं पर ईडी और सीबीआइ की कार्रवाई को लेकर शिवसेना भड़क गई है। शिवसेना ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी नेता संजय राउत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों में अस्थिरता पैदा करना चाहती है।
‘महाराष्ट्र ना झुकेगा ना शिवसेना डरेगी’
संजय राउत ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘पूरे देश में केंद्रीय जांच एजेंसी की टाइमिंग हमें पता है। पश्चिम बंगाल, झारखंड या महाराष्ट्र कोई भी प्रेदश हो जब चुनाव आता है या जब किसी राज्य सरकार में अस्थिरता पैदा करनी हो तो ईडी और सीबीआइ को भेजा जाता है, लेकिन महाराष्ट्र न झुकेगा न शिवसेना डरेगी।