Latest News नयी दिल्ली बंगाल

ED ने शाहजहां समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया, कहा- संदेशखाली में संगठित अपराध से आतंक का माहौल बनाया


कोलकाता। ईडी ने निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख समेत तीन के खिलाफ मनी लॉड्रिंग मामले में शिकायत दर्ज की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि शाहजहां ने उत्तर 24 परगना के संदेशखाली व इसके आसपास के इलाकों में अन्य लोगों के साथ मिलकर चोट पहुंचाने, हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली की धमकी देने जैसे संगठित अपराध करके आतंक का माहौल बनाया और आम लोगों की जमीन हड़प ली, अवैध रूप से धन लाभ प्राप्त किया।

 

ईडी के कोलकाता कार्यालय ने शाहजहां शेख और अन्य के खिलाफ मनी लॉड्रिंग मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत शाहजहां, शेख आलमगीर, शिब प्रसाद हाजरा और अन्य के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश के समक्ष शिकायत दर्ज की।

ईडी ने एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की

ईडी ने बंगाल पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत शेख और अन्य के खिलाफ दर्ज 13 एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है। ईडी द्वारा जांच के दौरान स्थानीय किसानों, आदिवासियों, मछली व्यापारियों, एजेंटों, निर्यातकों, भूस्वामियों, ठेकेदारों आदि सहित विभिन्न व्यक्तियों के बयान दर्ज किए गए हैं। साथ ही पीएमएलए की धारा 17 के तहत तलाशी ली गई, जिसमें शाहजहां और उसके भाई शेख आलमगीर की तीन कारें जब्त की गईं।

एजेंसी ने शाहजहां की अचल संपत्तियां कुर्क कीं

इससे पहले, ईडी ने पांच मार्च, 2024 और 16 मई, 2024 के दो कुर्की आदेशों के तहत शाहजहां और अन्य की 27.08 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्तियां कुर्क की थीं। पीएमएलए, 2002 के तहत की गई जांच के दौरान पता चला कि आपराधिक गतिविधियों से उक्त व्यक्तियों द्वारा प्राप्त और अर्जित अपराध की आय 261.41 करोड़ रुपये है।