Latest News खेल

Eng vs Aus : एशेज 2023 का हुआ आगाज, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी


नई दिल्ली, : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 16 जून 2023 से एशेज सीरीज ( The Ashes 2023 ) का आगाज कुछ ही देर में होना है।

मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मैच आज बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रनों से रौंदकर शानदार लय में है।

ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक शानदार सीरीज देखने को मिलेगी। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच खेली गई इस सीरीज में कंगारू टीम ने 4-0 से बाजी मारी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया से पिछली हार का बदला ले सकेगी या नहीं?

ENG vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (ENG vs AUS Playing 11)

इंग्लैंड – बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड

  • 03:35 PM, 16 Jun 2023

    ENG vs AUS Live Score: पहले ओवर में बने कुल 5 रन

    इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली ने पारी का आगाज किया। पारी की पहली गेंद पर इंग्लैंड ने चौके के साथ खाता खोला। इस ओवर में कुल 5 रन बने।

    पहले ओवर के बाद इंग्लैंड टीम का स्कोर 5/0 रहा

  • 03:33 PM, 16 Jun 2023

    ENG vs AUS Live Score: इंग्लैंड की बल्लेबाजी हुई शुरू

    टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। टीम की तरफ से बेन दकेट और जैक क्रॉली ने पारी का आगाज किया। इंग्लैंड टीम इस सीरीज में कंगारू टीम से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरी है।

  • 03:02 PM, 16 Jun 2023

    ENG vs AUS Live Score: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

    एशेज 2023 का आगाज हो चुका है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत से पहले हुई टॉस प्रक्रिया के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।