Latest News खेल राष्ट्रीय

ENG vs NED Live Score: इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर किया बल्‍लेबाजी का फैसला,


 गत चैंपियन इंग्‍लैंड और नीदरलैंड्स के बीच आज वर्ल्‍ड कप 2023 का 40वां मैच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है

इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। हैरी ब्रूक और गस एटकिंसन को लियाम लिविंगस्‍टोन और मार्क वुड की जगह शामिल किया गया है। वहीं, नीदरलैंड्स ने भी अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव करते हुए साकिब जुलफिकार की जगह तेजा निडामनुरु को शामिल किया  है।

इंग्‍लैंड और नीदरलैंड्स दोनों ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं और ऐसे में यह मैच महज औपचारिक भर रह गया है। मगर इस मैच में रोमांच का तड़का किसी और वजह से लगा हुआ है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्‍वालीफाई करने के लिए दोनों टीमों को जीत की जरुरत है। यही वजह है कि यह मैच टूर्नामेंट के लिए भले औपचारिक हो, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में क्‍वालीफाई करने के लिहाज से खास है।

जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने मौजूदा टूर्नामेंट में सात मैचों में केवल एक जीत दर्ज की और वो प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी यानी 10वें स्‍थान पर काबिज है। वहीं, स्‍कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड्स की टीम 7 मैचों में दो जीत के साथ 9वें स्‍थान पर काबिज है।

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 वनडे खेले गए और हर बार इंग्‍लैंड विजेता बना। वनडे वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए और यहां इंग्‍लैंड ने 3-0 की बढ़त बना रखी है।

ENG vs NED Playing 11

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 -जॉनी बेयरस्‍टो, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर (कप्‍तान), मोइन अली, क्रिस वोक्‍स, डेविड विली, आदिल राशिद और गस एटकिंसन।

नीदरलैंड्स की प्‍लेइंग 11 – वेस्‍ली बारेसी, मैक्‍स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट, स्‍कॉट एडवर्ड्स (कप्‍तान), तेजा निडामनुरु, बास डी लीड, लोगान वान बीक, रोएलफ वान डर मर्व, आर्यन दत्‍त और पॉल वान मीकेरन।

8 Nov 20231:50:49 PM

ENG vs NED Live: नीदरलैंड्स की प्‍लेइंग 11

वेस्‍ली बारेसी, मैक्‍स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट, स्‍कॉट एडवर्ड्स (कप्‍तान), तेजा निडामनुरु, बास डी लीड, लोगान वान बीक, रोएलफ वान डर मर्व, आर्यन दत्‍त और पॉल वान मीकेरन।

8 Nov 20231:49:18 PM

ENG vs NED Live: इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11

जॉनी बेयरस्‍टो, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर (कप्‍तान), मोइन अली, क्रिस वोक्‍स, डेविड विली, आदिल राशिद और गस एटकिंसन।

8 Nov 20231:46:25 PM

ENG vs NED Live: दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11 में बदलाव

इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। हैरी ब्रूक और गस एटकिंसन को लियाम लिविंगस्‍टोन और मार्क वुड की जगह शामिल किया गया है। वहीं, नीदरलैंड्स ने भी अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव करते हुए तेजा निडामनुरु की जगह साकबि जुलफिकार को शामिल किया गया है।

8 Nov 20231:41:23 PM

ENG vs NED Live: इंग्‍लैंड ने जीता टॉस

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने बुधवार को वर्ल्‍ड कप 2023 के 40वें मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया।