Latest News खेल

England New Captain: बेन स्टोक्स के नाम पर लगी मुहर संभालेंगे इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी


 

नई दिल्ली,। आलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान होंगे। जो रूट के कप्तानी छोड़ने के बाद स्टोक्स का नाम सबसे ऊपर चल रहा था। बीते 15 अप्रैल को जो रूट ने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था। इंग्लैंड के प्रमुख आलराउंडर, और अंतिम 12 में अपनी जगह पक्की करने वाले कुछ खिलाड़ियों में से एक, स्टोक्स इंग्लैंड टीम के 81वें कप्तान होंगे। उनकी नियुक्ति की सिफारिश मेंस क्रिकेट के नए प्रबंध निदेशक राब की ने की थी और मंगलवार शाम को ईसीबी ने इसे मंजूरी भी दे दी थी।

इस मौके पर राब की ने कहा “मुझे बेन को टेस्ट कप्तान की भूमिका देने में कोई झिझक नहीं थी। वह मानसिकता और जिस चीज की हमें तलाश थी उनका प्रतीक हैं। मुझे खुशी है कि उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, और वह अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाने और सम्मान के लिए तैयार हैं। वह पूरी तरह से इस अवसर के हकदार हैं”