Latest News खेल

England vs Netherland: 14 छक्के जड़ते हुए जोस बटलर ने जमाया आतिशी शतक, रचा वनडे क्रिकेट में इतिहास


नई दिल्ली, । इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ ऐतिहासिक स्कोर खड़ा किया। विश्व चैंपियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर, फिल साल्ट और डाविड मलान के तूफानी शतक के दम पर 50 ओवर में 4 विकेट पर 498 रन का स्कोर बना डाला। इसी के साथ इंग्लिश टीम ने अपने ही वनडे में बनाए गए सर्वाधिक स्कोर के वर्ल्ड रिकार्ड को तोड़ डाला।

शुक्रवार 17 जून का दिन क्रिकेट इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ जमकर मैदान पर तूफान उठाया। टीम के एक दो नहीं बल्कि तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। डेब्यू कर रहे फिल ने शतक जमाया तो टीम के अनुभवी मलान के बल्ले से भी सेंचुरी निकली। इन दोनों के अलावा बटलर ने धमाका किया तो लियाम लिविंग्स्टोन ने भी ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ दी।

बदलर का तूफानी शतक

27 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के जमाते हुए बटलर ने अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद 47 गेंद पर छक्कों की संख्या 8 और चौको को 6 तक पहुंचाते हुए शतक पूरा किया। 65 गेंद पर 7 चौके और 13 छक्के जमाते हुए उन्होंने अपने 150 रन पूरे किए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक बटलर के नाम है जो उन्होंने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंद पर लगाया था।

बटलर के 14 छक्के ने रचा इतिहास

इंग्लैंड की टीम ने वनडे में एक बार फिर से अपने आप को बादशाह साबित किया। 481 रन के अपने ही सर्वाधिक स्कोर को तोड़कर 498 रन का नया विश्व रिकार्ड बना डाला। इसमें टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज बटलर का सबसे बड़ा योगदान रहा। महज 70 गेंद पर 162 रन की पारी खेलते हुए इस धुरंधर ने टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाया।