Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

EPFO ने ऐसे ढाई हजार परिवारों को दी गुड न्यूज, मिलेंगे सात लाख रुपये


नोएडा, । सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में भविष्य निधि संगठन ऐसे ढाई हजार परिवारों को आर्थिक मदद के तौर पर ढाई लाख रुपये से सात लाख रुपये तक की मदद करेगा, जिनके स्वजन की मौत नौकरी करते हुए हो गई है।

EPFO की टीमों ने जुटाया डेटा

दरअसल नौकरी छूटने का कारण मृत्यु होने वाले लोगों को लेकर संगठन की तरफ से एक सर्वे किया गया है, जिसमें करीब ढाई सौ नियक्ताओं (एम्प्लॉयर्स) के यहां काम करने वाले ढाई हजार लोग मौत के आखरी समय में भी नौकरी कर रहे थे।

Team India बनी Asia Cup 2023 की Champion #shorts

तीन महीने में खाते में पहुंच जाएगा भुगतान

इसमें ऐसे भी परिवार के लोग हैं, जिन्हें सदस्यों का पीएफ नंबर भी नहीं पता है। इन परिवारों से संपर्क पर भविष्य निधि संगठन लोगों की पेंशन और बीमा की राशि दिलाने के प्रयास में जुटा है। इसमें नियोक्ता के माध्यम से पत्र भविष्य निधि संगठन को भेजा जा रहा है।

नियोक्ता आनाकानी करे तो EPFO से करें शिकायत

यदि नियोक्ता पत्र भेजने में आनाकानी कर रहा तो संगठन से शिकायत करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें निर्धारित बीमा राशि मिलने के साथ ही प्रत्येक महीने पेंशन भी स्वजन को मिल रही, जो सैलरी के साथ काम करने वाले वर्ष के अनुपात में लोगों को मिलेगी।