News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Exit Poll पर सोनिया गांधी का आया पहला रिएक्शन, लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर कही ये बात


नई दिल्ली। कल लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। वहीं आज तमिलनाडु के पूर्व सीएम दिवंगत एम करुणानिधि की जयंती है। इस अवसर पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए तमिलनाडु पहुंची। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें डीएमके कार्यालय से निकलते देखा जा सकता है।

सोनिया गांधी से इस दौरान एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा।’

बातों से हुआ फायदा

वहीं सोनिया गांधी ने एम करुणानिधि को लेकर कहा, डॉ कलैग्नार की 100वीं वर्षगांठ के इस शुभ अवसर पर डीएमके के अपने सहयोगियों के साथ यहां रहना मेरे लिए खुशी की बात है। मुझे एम करुणानिधि से मिलने और कई मौकों पर उनकी बातें सुनने का सौभाग्य मिला। साथ ही उनकी ज्ञान भरी बातों से भी मुझे बहुत फायदा हुआ। सोनिया गांधी ने अपने भाषण के दौरान सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं।

साथ ही मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी अपने पिता और दिवंगत पार्टी नेता एम करुणानिधि की जयंती पर उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं इससे पहले तेलंगाना कैबिनेट ने हाल ही में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को स्थापना दिवस समारोह में आमंत्रित करने का फैसला किया था। किसी कारण वश वो इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई, जिसके तहत तेलंगाना के लोगों के बीच उनका एक वीडियो संदेश जारी किया गया।

तेलंगाना में जारी किया गया था वीडियो संदेश

वीडियो संदेश में सोनिया गांधी कहती हैं, वह समृद्ध और विकसित तेलंगाना के लोगों के सपनों को साकार करना अपना कर्तव्य मानती हैं और साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार अपनी ‘गारंटियों’ को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर उन्होंने राज्य की प्रगति के लिए भी लोगों को शुभकामनाएं भी दीं।