Post Views:
559
नई दिल्ली, । IPO Market में 8 और कंपनियों के लिए पब्लिक इश्यू आने वाले हैं। इन कंपनियों को बाजार नियामक Securities and Exchange Board of India (Sebi) से IPO लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। इस बीच, Inox Green Energy Services ने आइपीओ लाने की योजना टाल दी है। उसने इश्यू के दस्तावेज वापस ले लिए हैं।
इन कंपनियों को मिला अप्रूवल
जिन कंपनियों को सेबी से IPO लाने की मंजूरी मिली है, उनमें FabIndia, Capillary Technologies, Harsha Engineers, Infinion Biopharma, Aether Industries, Syrma SGS Technology, Asianet Satellite Communications, और Sanathan Textiles शामिल हैं।