Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Farmer Protest: जिद ने बहुत किया नुकसान, अब राजनीति नहीं होनी चाहिए


नई दिल्ली/गाजियाबाद । एक साल से कृषि कानूनों के विरोध में किसान प्रदर्शनकारियों ने सड़क कब्जा रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह किसानों की मांग स्वीकार कर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी। बावजूद इसके राकेश टिकैत ने आंदोलन खत्म करने से इनकार कर दिया है। यहां तक कि राजनीतिक दल भी प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के फैसले का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, राकेश टिकैत के आंदोलन जारी रखने के बयान पर लोगों का कहना है कि जिद ने आमजन का बहुत नुकसान किया है। मांगे पूरी हो गई हैं तो अब राजनीति नहीं होनी चाहिए।

वहीं, भाजपा नेताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी एक लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री हैं। देश के अन्नदाता के रूप में एक साल से चली आ रही मांग को मानकर उन्होंने अपना कद और बढ़ाया है तो वहीं रालोद भी प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करने की बात कह रही है। आंदोलन खत्म न करने की बात कहने वाले किसानों की गलत छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो गलत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के फैसले का स्वागत करना चाहिए। किसानों को प्रेस कान्फ्रेंस कर आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा कर अब घर लौट जाना चाहिए।-