Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

France: स्कूल में शिक्षक की हत्या करने वाला आरोपी ISIS का सदस्य


पेरिस। पिछले हफ्ते उत्तरी फ्रांस में एक स्कूल शिक्षक की हत्या करने के मामले में एक अभियोजक ने खुलासा किया है। अभियोजक ने कहा कि आरोपी युवक के मोबाइल से एक ऑडियो क्लिप मिला है। जिसमें उसने आईएसआईएस के प्रति अपनी निष्ठा की घोषणा की है। वह फ्रांस, फ्रांसीसियों, फ्रांसीसी लोकतंत्र और फ्रांसीसी शिक्षा से नफरत करता है और ऑडियो में उसकी नफरत साफ सुनी जा सकती है।

बता दें कि, शुक्रवार को फ्रांस के एक स्कूल में 20 वर्षीय युवक ने फ्रेंच शिक्षक डोमिनिक बर्नार्ड की चाकू गोदकर हत्या कर दी। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए थे। हमले के दौरान आरोपी युवक अल्लाह हू अकबर का नारा लगा रहा था। जिसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इसे इस्लामी आतंकवाद का हमला बताया था।

फ्रांस में स्कूल शिक्षक की हत्या के बाद सरकार ने देश भर के सभी स्कूलों में सतर्कता बढ़ाने का आदेश दिया था। हमले के बाद स्कूल और आसपास के इलाकों में भारी हथियारों से लैस सैकड़ों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 20 वर्षीय हमलावर मोहम्मद मोगुचकोव रूस के एक मुस्लिम क्षेत्र का रहने वाला है। स्कूल में शिक्षक की हत्या के बाद आरोपी युवक पर आतंकवाद विरोधी न्यायाधीश द्वारा आतंकवादी साजिश से जुड़ी हत्या के साथ-साथ आतंकवादी अपराधियों के साथ शामिल होने का आरोप लगाया गया था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मामले से परिचित एक सूत्र ने कहा कि उन्होंने हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद एक वीडियो में गाजा का बहुत मामूली संदर्भ दिया था। रिकार्ड ने कहा कि उसका 16 वर्षीय भाई भी न्यायाधीश के सामने पेश हुआ। उस पर पेरिस से लगभग 180 किलोमीटर उत्तर में अर्रास में अपने पूर्व स्कूल में 57 वर्षीय डोमिनिक बर्नार्ड को चाकू मारने से पहले ‘हमलावर को कुछ सहायता प्रदान करने’ का पुलिस को संदेह था।