- नई दिल्ली. फ्रेंच ओपन 2021 (French Open 2021) पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. मेंस डबल्स के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन दोनों को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने ये जानकारी दी. एफटीटी ने बताया कि ये दो खिलाड़ी एक ही टीम के हैं, लेकिन उनका नाम सार्वजनिक नहीं किया. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रोएशिया की निकोला मेटकिक और मेट पाविक की टॉप सीड जोड़ी कोरोना संक्रमित है. इस जोड़ी को फ्रेंच ओपन डबल्स जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा था.
फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने एक बयान जारी कर बताया कि मेंस डबल्स के दो खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. टूर्नामेंट के हेल्थ और कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत दोनों खिलाड़ियों को ड्रॉ से हटा दिया गया और फिलहाल वो क्वांरटीन में हैं. स्काय स्पोर्ट्स के मुताबिक, इनकी जगह स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज और पाब्लो एंडुजर की जोड़ी को डबल्स के ड्रॉ में शामिल किया जाएगा.
एफटीटी ने बताया कि फ्रेंच ओपन की शुरुआत से अब तक खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 2,446 टेस्ट किए जा चुके हैं. यह पहली घटना है, जिसमें टूर्नामेंट के आयोजकों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार खिलाड़ियों को हटाना पड़ा. वहीं, एक और डबल्स जोड़ी जैम मुनार और फेलिसियानो लोपेज़ ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है.