Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

G20 Summit: दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर,


नई दिल्ली, : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित नवनिर्मित भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर 2023 को होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

इसमें विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यध और विदेशी मेहमान शामिल होंगे। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर कई उपाय किए जा रहे हैं।

 

इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी बुधवार को एक एडवायजरी जारी की है। इसके मुताबिक, दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवा तीन दिन (8 से 10 सितंबर तक) के लिए सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे से शुरू होगी।

Delhi Metro train services will start from 4 AM from terminal stations of all Lines for three days (from 8th to 10th September). All Metro stations will remain open for the general public during this period (8th to 10th September) except Supreme Court Metro Station where no…

— ANI (@ANI) September 6, 2023

यह फैसला सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस कर्मियों और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए लिया गया है।

सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी ट्रेनें

डीएमआरसी के अनुसार, जी-20 सम्मेलन के चलते सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। वहीं, सुबह 6 बजे के बाद, सभी लाइनों पर पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी।

तीन दिन यानी 8 से 10 सितंबर के दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे, जहां सुरक्षा कारणों के चलते 09 और 10 सितंबर को यात्रियों को चढ़ने/उतरने की अनुमति नहीं होगी।

इन स्टेशनों पर पार्किंग रहेगी बंद

डीएमआरसी ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक, आरके आश्रम मार्ग स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा 8 सितंबर की सुबह 4 बजे से 11 सितंबर की दोपहर तक बंद रहेगी।