Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

George Floyd के हत्यारे पुलिस अधिकारी Derek Chauvin को 22 साल की जेल


  1. मिनियापोलिस (अमेरिका): अमेरिका (US) में अश्वेत (Black) जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की हत्या करने के मामले में मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन (Derek Chauvin) को 22 साल 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. चौविन ने 25 मई 2020 को फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से दबा दिया था जिसके कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद अमेरिका में नस्ली भेदभाव के खिलाफ बड़ा आंदोलन छिड़ गया था, जिसका पूरी दुनिया पर असर दिखा था. कई देशों में भी नस्‍लभेद के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे.

अश्वेत व्यक्ति की हत्या के लिए सबसे बड़ी सजा

हत्‍या के बाद से चुप्पी साधे चौविन ने फ्लॉयड के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आखिरकार अब ‘उनके मन को कुछ शांति मिलेगी.’ अश्वेत व्यक्ति की हत्या के मामले में किसी पुलिस अधिकारी को दी गयी यह अब तक कि यह सबसे लंबी अवधि वाली सजा है.

फिर भी निराश हैं फ्लॉयड के परिजन

हालांकि फ्लॉयड के परिवार और उनके समर्थक अब भी निराश है. उन्‍होंने इस अपराध के लिए चौविन को 30 साल की सजा देने का अनुरोध किया था. वहीं अच्छे बर्ताव पर चौविन (45) को अपनी दो तिहाई सजा पूरी करने या करीब 15 साल जेल में बिताने के बाद पैरोल पर रिहा किया जा सकता है.