News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Gift City संस्‍थान जैसे प्रयास देश में FDI को बढ़ावा देंगे : PM मोदी


नई दिल्‍ली, । Budget 2022 आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही हर सेक्‍टरों की तेज ग्रोथ पर फोकस कर रहे हैं। इसके लिए वह हरेक सेक्‍टर के विशेषज्ञों से वेबिनार के जरिए जुड़ रहे हैं। मंगलवार को Financing for Growth & Aspirational Economy पर वेबिनार में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट 2022 में हमने तेज ग्रोथ के मोमेंटम को जारी रखने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

विदेशी पूंजी को तेजी से भारत लाने के लिए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इन्‍वेस्‍टमेंट पर टैक्स कम करके और NIIF, Gift City, नए DFI जैसे संस्थान बनाकर हमने financial और Economic growth को तेज गति देने का प्रयास किया है। फाइनेंस में डिजिटल तकनीक के व्यापक इस्‍तेमाल को लेकर देश की प्रतिबद्धता अब नेक्स्ट लेवल पर पहुंच रही है। 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स हों या फिर सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी, ये हमारे विजन को दिखाती हैं। आज देश आत्मनिर्भर भारत अभियान (Atma Nirbhar Bharat Abhiyan) चला रहा है।

PM मोदी ने कहा कि हमारे देश की निर्भरता दूसरे देशों पर कम से कम हो, इससे जुड़े प्रोजेक्‍ट की फाइनेंसिंग के क्या अलग मॉडल बनाए जा सकते हैं, इस बारे में आइडिया निकालना जरूरी है। उन्‍होंने एक्‍सपर्ट को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे नॉर्थईस्ट (North East) का विकास हमारे लिए प्राथमिकता का विषय है। इन क्षेत्रों में आपकी सहभागिता बढ़ाने की दिशा में भी विचार करना जरूरी है। अभी हमने ड्रोन सेक्टर, स्पेस सेक्टर और जियो स्‍पेशल सेक्टर को ओपन किया है।