- कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गोवा (Goa) में अपनी पार्टी के नेताओं को राज्य में आक्रामक चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की हार सुनिश्चित करने को कहा है. गोवा में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस के गोवा डेस्क के प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने एक बयान में कहा कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में पार्टी के नेताओं के साथ हुई बैठक में यह बात कही.
दिनेश गुंडु राव के अलावा गोवा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक पी चिदंबरम, महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडणकर और कांग्रेस विधायक दल के नेता दिगंबर कामत बैठक में शामिल हुए. दिनेश गुंडु राव ने कहा, ”हमारे नेता राहुल गांधी चाहते हैं कि गोवा में कांग्रेस पार्टी राज्य के लोगों की आकांक्षाएं पूरी करें और उनकी भावनाओं का सम्मान करें.” उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से आगामी विधानसभा चुनावों में आक्रामक अभियान शुरू करने और भारतीय जनता पार्टी की हार सुनिश्चित करने को कहा है.
विधानसभा में घटी कांग्रेस के विधायकों की संख्या
दिनेश गुंडु ने कहा, ”हम चुनाव-2022 की ओर अपने विजयी मार्च में अपने शुभचिंतकों, समर्थकों को साथ लेकर जाएंगे. हमें बीजेपी को पराजित करने का पूरा भरोसा है.” गोवा में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सदस्यीय विधानसभा में सबसे ज्यादा 17 सीटें जीती थी जबकि बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि बीजेपी ने क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर लिया था और सत्ता में आ गयी थी. बीते वर्षों में विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या कम होकर पांच रह गयी है. उसके कई विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.