नई दिल्ली, । बुधवार सुबह सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, 30 मार्च को सुबह के कारोबार में सोना (Gold Price Today) 75 रुपये बढ़कर 51422 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में (Silver Price Today) 130 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 67063 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
दिल्ली में मंगलवार को सोना 437 रुपये की गिरावट तेजी के साथ 51,151 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 51,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी पिछले कारोबार के 68,237 रुपये प्रति किलोग्राम से 722 रुपये टूटकर 67,515 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। लगातार चौथे सत्र में रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे बढ़कर 75.80 पर पहुंच गया।