Latest News बिजनेस राष्ट्रीय

Gold Rate : सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट


रांची, Gold Rate Today झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते की तुलना में इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार, 21 फरवरी को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। आज 22 कैरेट सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे उतर कर 48,300 रुपये पर आ गया है। जबकि चांदी भी 1000 रुपये नीचे लुढ़क गई है। आज चांदी प्रति किलोग्राम 66,000 रुपये पर ट्रेंड कर रही है।

इससे पहले पिछ्ले सप्ताह बुधवार, 16 फरवरी और गुरुवार, 17 फरवरी को चांदी इसी रेट पर बिकी थी। लेकिन उसके बाद सिल्वर की कीमत में अप्रत्याशित तेजी आने लगी थी, जो शनिवार, 19 फरवरी तक प्रति किलो 67,000 रुपये में बिकी थी। वहीं, सोना 48,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था।

सोना-चांदी आज (21 फरवरी) का भाव  

  • सोना (22 कैरेट) : 48,300 (प्रति 10 ग्राम)
  • चांदी : 66,000 रुपये (प्रति किलो)

विगत सप्ताह के भाव

  • 14 फरवरी (सोमवार) : सोना 48,200 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 66,500 रुपये (प्रति किलो)
  • 15 फरवरी (मंगलवार) : सोना 48,300 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 66,500 रुपये (प्रति किलो)
  • 16 फरवरी (बुधवार) : सोना 47,600 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 66,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 17 फरवरी (गुरुवार) : सोना 47,700 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 66,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 18 फरवरी (शुक्रवार) : सोना 48,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 67,000 रुपये (प्रति किलो)
  • 19 फरवरी (शनिवार) : सोना 48,500 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चांदी 67,000 रुपये (प्रति किलो)