Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Gold Silver: खरीदना है सोना तो न करें देर, ताबड़तोड़ बढ़ रहा रेट


नई दिल्ली, : सोने की कीमतों में आज फिर से तेजी देखी जा रही है। लगातार कई दिनों से कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी का दबाव आज भी कीमती धातुओं पर हावी है। गुरुवार को शुरुआती कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में बदलाव आया और रेट बढ़ गए। हाजिर सोना 1,815.00 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1,824.70 डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।

सुबह बाजार खुलते ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अनुबंध 0.01 प्रतिशत बढ़कर 55,077 रुपये 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,675 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। बुधवार को शाम के सत्र में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई, हालांकि, यह अभी भी 1800 डॉलर के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बुलियन 0.18 प्रतिशत की कटौती के साथ बंद हुआ और 1814.1 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।