Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Google for India Event: YouTube Shorts हुआ लॉन्च, यूजर्स बना सकेंगे 60 सेकेंड का वीडियो


Google for India 2021 Highlights Google for India इवेंट समाप्त हो गया है। इस इवेंट में यूट्यूब शॉर्ट्स को लॉन्च किया गया है। इसके अलावा भारतीय छात्रों के लिए Google Career Certificate का ऐलान भी किया गया है।

नई दिल्ली, । Google for India इवेंट समाप्त हो गया है। इस कार्यक्रम में यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts) को लॉन्च किया गया है। साथ ही इवेंट में ऐलान किया गया है कि गूगल क्लासरूम में नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जो स्टूडेंट्स के काफी काम आएंगे। इसके अलावा Google Career Certificate की घोषणा भी की गई है।

Google for India 2021 Highlights

11:27 AM: Google की तरफ से डिजिटल सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की गयी है। इसकी फीस 6,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये के बीच है। इसके लिए Google ने NASSCOM Foundation और Tech Mahindra के साथ स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरु किया है।

11:15 AM: Google की तरफ से शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube Shorts को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जहां यूजर्स 60 या फिर इससे कम सेकेंड के वीडियो को बना सकेंगे। YouTube मोबाइल के प्लस बटन पर क्लिक करके Short वीडियो बनाया जा सकेगा। यहां कई सारी वीडियो क्लिप मिलेंगी।

11:11 AM: Google Pay को एक नया My Shop फीचर दिया जाएगा। जहां छोटे दुकानदार अपनी सारी इन्वेंट्री को Goole Pay App पर शोकेस कर सकेंगे।

11:01 AM: Google की प्रोडक्ट मैनेजर Nofar Peled Levi के मुताबिक क्लाइमेट चेंज और मौसम के अपडेट को फास्ट पेस में पहुंचाने के लिए Google लगातार काम कर रहा है। लोगों को रियर टाइम इंफॉर्मेशन दिया जा रहा है। Google की तरफ से IMD अपडेट के हिसाब से लोगों के फोन पर अलर्ट भेजा जा रहा है। भारत में बाढ़ एक बड़ी समस्या है, जिससे बचने के लिए Google सरकार के साथ लोगों तक मदद पहुंचा रहा है।