Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Google I/O 2022 Live: कुछ देर में शुरू होगा इवेंट; एंड्राइड 13, Pixel वॉच समेत ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च


नई दिल्ली, । Google I/O 2022 Live Updates: गूगल का सालाना इवेंट Google I/O कुछ देर बाद लाइव होगा। यह एक दो दिवसीय इवेंट होगा, जो कि 11 मई 2002 से शुरू होकर 12 मई 2022 तक जारी रहेगा। इस इवेंट में सॉफ्टवेयर के साथ ही हार्डवेयर प्रोडक्ट को लॉन्च किया जा सकता है। इस बार के इवेंट में गूगल एंड्रॉइड 13 अपडेट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है। जिसकी एक झलक आज के इवेंट में देखने को मिल सकती है। जबकि एंड्रॉइड 13 को यूजर्स के लिए इस साल के अंत तक जारी किया जा सकता है। इसके अलावा Wear OS और एंड्रॉइड टीवी अपडेट जारी किया जा सकता है।

जानें गूगल इवेंट का इतिहास

Google I/O इवेंट की सालाना डेवलपर्स कांफ्रेंस की शुरुआत साल 2008 में हुई। इसके बाद से हर साल Google I/O इवेंट आयोजित किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान कोविड-19 के चलते साल 2020 के इवेंट को रद्द कर दिया गया था. पिछले साल की तरह ही इस साल 2022 का इवेंट में वर्चुअल होगा। हालांकि कुछ सीमित संख्या में यूजर्स ऑफलाइन भी शामिल होंगे।