नई दिल्ली, । गूगल इंडिया (Google India) का एक मेगा इवेंट आज दिल्ली में आयोजित हुआ। इस इवेंट में गूगल मैप (Google Map) के बहुप्रतीक्षित गूगल व्यू स्ट्रीट व्यू (Google Map Street View) फीचर को भारत में लॉन्च कर दिया है। गूगल मैप स्ट्रीट व्यू फीचर की सुविधा शुरुआती दौर में देश के 10 शहरों में मिलेगी, जिसे साल 2022 के आखिरी तक बढ़ाकर 50 शहरों तक करने की योजना है। बता दें कि गूगल मैप स्ट्रीट व्यू फीचर का इंतज़ार बहुत लंबे समय से हो रहा था, कंपनी ने करीब 15 साल पहले ही इसे अमेरिका में लॉन्च कर दिया था।
क्या है Google Street View फीचर
Google Street View एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो Google Maps और Google Earth ऐप के जरिए दुनिया की कई सड़कों पर स्थित स्थानों से इंटरैक्टिव पैनोरमा प्रदान करती है। इसे पहली बार 2007 में अमेरिका के कई शहरों में लॉन्च किया गया था, और तब से दुनिया भर के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल करने के लिए इसका विस्तार किया जा रहा है। Google Maps में जिन सड़कों की फोटो उपलब्ध हो चुकी हैं उन सड़कों को नीली रेखाओं (lines) के रूप में दिखाया जाता है।
सड़कों के अलावा विश्व के लैंडमार्क्स, प्राकृतिक अजूबों और संग्रहालयों के साथ साथ रेस्तरां भी देखने को मिलते हैं। आप Google Maps में Street View फीचर को देख इस का उपयोग कर सकते हैं।
Google Street View अभी पूरे देश में नहीं मिलेगा
Google Street View फीचर फ़िलहाल देश के 10 शहरों में उपलब्ध हो चुका हैं। इनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, नाशिक, वडोदरा,अहमदाबाद, बेंगलुरु,चेन्नई, हैदराबाद और अमृतसर जैसे शहरों के नाम आते हैं। इन दस शहरों में लगभग 1,50,000 किलोमीटर कवर हो गया है। गूगल का कहना है कि साल के अंत तक यह 50 शहरों तक पहुँच जाएगा। गूगल ने इसके लिए Genesys International और Tech Mahindra के साथ साझेदारी भी की है। यूँ तो ये फीचर पहले भी दुनिया के कुछ देशों में पहुँच चुका है लेकिन ऐसा दुनिया में पहले बार हो रहा है कि किसी देश में इस फीचर को लोकल पार्टनर (Genesys International और Tech Mahindra) ला रहे हैं।