यह है मामला
बनौली के गुड्डू यादव की शादी करीब पांच वर्ष पहले हुई थी। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर के हैं। बताया जा रहा है कि शादी के बाद बच्चा नहीं होने से उन्होंने काफी उपचार कराया तो आयुष पैदा हुआ था। शुक्रवार को गुड्डू किसी काम से बाहर गए थे। इनकी पत्नी घर का काम करने के बाद बाथरूम में रखे टब में कपड़ा धुली। इसके बाद फाटक खुला छोड़कर चली गई, टब में पानी भरा रहा। शाम छह बजे के करीब वह अपने बेटे को लेकर कुछ महिलाओं के साथ बैठकर बात कर रही थी।
खेलते समय पानी भरे टब में गिर गया मासूम
इधर, मासूम खेलते-खेलते बाथरूम के पास पहुंचा और टब में भरे पानी में गिर गया। घर के अन्य सदस्य भी अपने-अपने कार्य में व्यस्त थे। कुछ समय बीतने के बाद मासूम के नहीं दिखने पर गड्डू की पत्नी बच्चे की खोजबीन शुरू की। बाहर से लेकर अंदर के कमरों में उसके नहीं मिलने पर वह बाथरूम की तरफ गई तो आयुष टब में पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी।