गोरखपुर, । चिलुआताल थाने के हिस्ट्रीशीटर मनोज साहनी उर्फ टमाटर ने दो साथियों संग मिलकर नेपाली व्यापारी के मुनीम से 60 लाख रुपये की लूट की थी।पांच माह पहले शहर से रुपये लेकर जाते समय बदमाशों ने मानीराम क्रासिंग के पास कार सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने मंगलवार को घटना का पर्दाफाश कर टमाटर व उसके साथियों को गिरफ्तार किया।
आरोपितों के कब्जे से 315 बोर का दो तमंचा,दो कारतूस, घटना में इस्तेमाल दो कार व 90 हजार रुपये मिले।एसटीएफ के निरीक्षक ने रामगढ़ताल थाने में बदमाशों पर आम्र्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। नेपाल, भैरहवा के रहने वाले व्यापारी के यहां महराजगंज जिले के नौतनवां कस्बे निवासी आजाद कुमार वर्मा मुनीम का काम करते हैं।24 नवंबर 2022 को शहर से वह 60 लाख रुपये लेकर कार से नौतनवां जा रहे थे।
आजाद ने पुलिस को बताया कि मानीराम रेलवे क्रासिंग के पास तीन बदमाशों ने असलहा तानकर कार रोका और जान से मारने की धमकी देकर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।तत्कालीन थानेदार व एसओजी प्रभारी के दबाव में मुनीम ने केवल चार लाख रुपये लूटे जाने की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन पर्दाफाश नहीं हुआ।तीन दिन पहले एसटीएफ लखनऊ की टीम ने चिलुआताल के नकहा नंबर एक निवासी मनोज साहनी उर्फ टमाटर को हिरासत में लिया।पूछताछ के बाद महराजगंज जिले के नौतनवां, मधुबन नगर निवासी दीपक जायसवाल और गुलरिहा, करमहा के रहने वाले योगेंद्र कुमार उर्फ पन्ने लाल पकड़े गए। आरोपितों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया।