नई दिल्ली, । GST collection नवंबर में नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। नवंबर 2021 में सरकार को 1.31 लाख करोड़ रुपये GST (माल और सेवा कर) के तौर पर मिला। अप्रैल 2021 के बाद यह दूसरी बड़ी वसूली है। एक और खास बात यह है कि नवंबर 2021 में जितना GST आया, वह नवंबर 2020 के मुकाबले 25 फीसद ज्यादा है। November में CGST 23978 करोड़ रुपये, SGST 31,127 करोड़ रुपये और IGST की वसूली 66815 करोड़ रुपये रही। इसमें Cess 9606 करोड़ रुपये रहा। सरकारी बयान के मुताबिक अप्रैल के बाद नवंबर में इतनी तगड़ी GST वसूली हुई है। इससे इकोनॉमिक रिकवरी में तेजी के संकेत मिल रहे हैं।
नवंबर में दूसरी बड़ी वसूली
नवंबर में जीएसटी कलेक्शन अब तक का दूसरा सबसे बड़ा है। इस साल अप्रैल में 1.39 लाख करोड़ रुपये बतौर GST आए थे। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि केंद्र कानून के अनुसार जीएसटी क्रियान्वयन की वजह से राज्यों को होने वाले राजस्व नुकसान की 5 साल तक क्षतिपूर्ति के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।