नई दिल्ली, । GT vs RR IPL 2022 Qualifier 1 Live Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में इस सीजन की दो बेहतरीन टीमें गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में हो रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जोस बटलर की 89 रन की धमाकेदार पारी के दम राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। अब फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए गुजरात को 189 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।
राजस्थान की पारी, बटलर की फिफ्टी
टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान को दूसरे ओवर में यश दयाल ने झटका दिया। 3 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे। पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने मैदान पर कदम रखा और टीम के स्कोर को तूफानी अंदाज में आगे बढ़ाया। पावरप्ले के 6 ओवर में टीम ने 1 विकेट पर 55 रन बनाए। बटलर ने इसमें 16 जबकि सैमसन ने 30 रन जोड़े।