Latest News खेल

GT vs RR Qualifier 1 : हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन में लगेगी पहले फाइनल में पहुंचने की होड़


कोलकाता। एक तरफ दूसरी बार आइपीएल जीतने को बेताब राजस्थान रायल्स तो दूसरी तरफ पहली ही बार में खिताब पर कब्जा जमाने को लालायित गुजरात टाइटंस। मंगलवार को ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम में होने वाले क्वालीफायर-1 में जब दोनों टीमें जोरआजमाइश करने उतरेंगी तो उनकी नजर कोलकाता से ही अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच का टिकट कटाने पर होगी। ईडन भी तीन साल बाद आइपीएल के दो महा मुकाबलों के आयोजन के लिए तैयार है।

स्थान के लिए राहत की बात यह है कि नाकआउट राउंड का पहला मुकाबला हारने पर भी उन्हें दूसरा मौका मिलेगा। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को होने वाले कवालीफायर-2 के जरिये वे 29 मई को उसी ग्राउंड में होने वाले फाइनल में पहुंच सकती हैं।

गुजरात-राजस्थान में कोई कम नहीं : गुजरात-राजस्थान में से किसी को कमतर आंकना सही नहीं होगा। दोनों टीमें लीग राउंड में शानदार प्रदर्शन कर आराम से प्लेआफ में पहुंची हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने जहां लीग राउंड के 14 में से 10 मैच जीते तो राजस्थान ने भी नौ में जीत दर्ज की। गुजरात के पक्ष में एक बात जरूर है कि उसने लीग राउंड में राजस्थान को 37 रन से हराया था। इस लिहाज से वह मनोवैज्ञानिक तौर पर एक कदम आगे है।